Published :
Follow Us
Bihar D.El.Ed Syllabus

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सत्र 2025-27 में दो वर्षीय DElEd डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन मार्च 2025 में किया जा रहा है। यदि आप भी बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप सभी को अपनी तैयारी Bihar deled Entrance Exam Syllabus 2025 के आधार पर शुरू करनी चाहिए।

यहां हमने Bihar DElEd 2025 Syllabus and Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इसके अलावा विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से Bihar DElEd Syllabus 2025 PDF Download कर सकते हैं।

Bihar DElEd Syllabus 2025 Highlight

EventHighlight
Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Exam NameD.El.Ed. Joint Entrance Exam 2025
Course NameDiploma in Elementary Education (DElEd)
Course Duration2 Year
Exam DateMarch 2025
ArticleDElEd Syllabus 2025
Official Websitedeledbihar.com

Bihar DElEd 2025 Syllabus and Exam Pattern

आप सभी को पता होगा कि बिहार राज्य से DElEd डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा प्रत्येक वर्ष बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। यदि आप भी बिहार डी.एल.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को इसके पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना चाहिए।

बता दें कि बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा कुल 2.30 घंटे आयोजित की जाती है जिसमें सामान्य हिंदी / उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता से संबंधित कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में इन्हीं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बिहार डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम के पुराने प्रश्न पत्रों को भी जरूर हल करें।

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam Pattern 2025

बिहार डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का नया परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से है-

क्रम सं.विषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
1.सामान्य हिन्दी (General Hindi)/उर्दू (Urdu)2525
2.गणित (Mathematics)2525
3.विज्ञान (Science2020
4.समाजिक अध्ययन (Social Studies)2020
5.सामान्य अंग्रेजी (General English)2020
6.तार्किक एवं विश्लेशणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning)1010
कुल120120
  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पिक होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks) अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत होंगे।
  • बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे (150) मिनट की होगी।

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi

सामान्य हिन्दी (General Hindi):- मैट्रिक स्तरीय

  • संधिः प्रकार सहित
  • समासः रचना और प्रकार सहित
  • सक्षेषणः अनेक तरह के गद्यावतरणों के संक्षेपण से संबद्ध अभ्यास
  • पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्दः उदाहृत वाक्यों में व्यवहृत शब्दों से ऐसे शब्दों की पहचा
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँः वाक्य प्रयोग, वाक्य शुद्धि, पदबंध, वाच्य एवं उनके भेद, वाक्य-प्रकार।
  • साहित्यशास्त्र शब्द-शक्तिः व्यंजना अलंकार अर्थालंकार-उगमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, विरोधाभास, ज्य प्रमुख वार्णिक छंद, काव्य-गुण, रस आदि।

सामान्य अंगेजी (General English):- मैट्रिक स्तरीय

  • Reinforcement of items like:
    • Sequence of Tenses in Connected speech
    • Reported speech in extended texts
    • Use of non-finites
    • Passive Voice
    • Punctuation marks (Semicolon, Colon, Dash, hyphen, parenthesise or use of brackets and exclamation mark)
    • Preposition
    • Synthesis using cohesive device
  • Phrases and idioms including phrasal verbs and prepositional phrases
  • Clauses: Conditional Clauses
  • Subject-Verb Agreement

गणित (Mathematics): मैट्रिक स्तरीय

  • संख्या-पद्धति- वास्तविक संख्या
  • बीजगणित- बहुपद दो चर वाले रैखिक समीकरण, बहुपद दो घर में रैखिक युगपद, समीकरण, द्विघात समीकरण, अंकगणित आवृत्ति।
  • व्यवसायिक गणित- शेयर एवं लाभांश, बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज, किस्तों में भुगतान
  • नियामक ज्यामिति- नियामक ज्यामिति
  • ज्यामिति- युक्लिड की ज्यामिति रेखाएँ एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भज, क्षेत्रफल, वृत्त, बनावट, त्रिभुज, वृत, बनावट
  • क्षेत्रमिति- क्षेत्रफल पृष्ठ क्षेत्रफल, समतल क्षेत्र का क्षेत्रफल, पृष्ठों का क्षेत्रफल एवं आयतन
  • सांख्यिकी- सांख्यिकी सहायक पाठ
  • त्रिकोणिमिति- त्रिकोणमितीय अनुपाद, त्रिकोणमितीय तादात्म्य

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning)

  • Analogy, Classification, Series, Coding-Decoding, Blood Relations, Direction Sense Test, Logical Venn Diagrams, Alphabet Test, Sitting Arrangements, Mathematical Operations, Arithmetical Reasoning, inserting the Missing Character, Number, Ranking and Time, Sequence Test, Eligibility Test.

उर्दू (Urdu)

Bihar DEled Syllabus

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam Syllabus PDF Download

EventImportant Link
Bihar D.El.Ed. Syllabus Download Click Here
Latest Updatedeledbiharr.com

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment