Last updated:
Follow Us
Rajasthan ANM Cut-Off Marks

Rajasthan ANM Cut off 2025: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान के द्वारा महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम में 29 नवंबर से 26 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। जिन भी छात्राओं ने राजस्थान एएनएम एडमिशन के लिए आवेदन फार्म जमा किए हैं वह सभी Rajasthan ANM Cut off 2025 अब और राजस्थान एएनएम काउंसलिंग 2025 का इंतजार कर रहे हैं।

आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान की ओर से Rajasthan ANM Counselling 2025 की तिथि घोषित कर दी गई है साथ ही में राजस्थान ANM कट ऑफ मार्क्स 2025 भी जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स और काउंसलिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।

Rajasthan ANM Cut off 2025 Highlight

EventHighlight
CourseAuxiliary Nurse Midwife (ANM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Admission ProcessMerit Based (12th Marks)
ArticleANM Cut-Off Marks 2025
Course Duration 2 Year (+6 Month Internship)
SessionANM 2024-25

Rajasthan ANM Counselling Date 2025

निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के राजस्थान जयपुर के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण सत्र 2024-25 की काउंसलिंग 5 मार्च 2025 को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की जाएगी।

जिन भी विद्यार्थियों ने राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स के बराबर या अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी को काउंसलिंग हेतु आरक्षण की श्रेणी वार निर्धारित सीटों के पांच गुना अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के अनुसार बुलाया जाएगा।

Rajasthan ANM Cut-off Marks 2025

राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स 2025 न्यूज़पेपर के माध्यम से जारी की जा रही है इसलिए जिन भी छात्राओं ने राजस्थान एएनएम 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा किए हैं वह सभी आवेदन किए हुए जिले से संबंधित कट ऑफ को देखें। यदि आपके निर्धारित कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त है तो काउंसलिंग के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित किए गए स्थान, तिथि और समय पर उपस्थित हो जाये।

राजस्थान एनएफ कट ऑफ देखने के लिए आप दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं यहां एनएफ कट ऑफ 2025 उपलब्ध करवाई जा रही है। Join Now

Rajasthan ANM Counselling Important Documents

राजस्थान एएनएम काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • टी.सी.
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी
  • आधार कार्ड
  • आवेदन का फोटो (4)
  • शपथ पत्र

Rajasthan ANM Cut-Off 2023-24

राजस्थान ANM एडमिशन 2023-24 की कट ऑफ नीचे देख टेबल में देख सकते हैं-

DistrictGENOBCEWSMBCSCSTPH
Kota90.80%89.00%85.20%87.60%87.00%86.40%63.40%
Nagor90.80%88.00%77.60%83.40%87.00%83.40%67.20%
Jodhpur90.40%89.80%85.80%84.40%88.00%83.40%60.40%
Udaupur89.00%88.00%85.00%84.30%81.00%87.00%41.00%
Jaipur89.00%89.00%86.00%86.40%87.00%86.00%66.30%
Hanumangarh88.20%87.00%82.00%82.20%86.80%83.40%50.60%
Bharatpur90.00%88.00%86.00%88.00%87.20%85.00%43.85%

Important Link

EventImportant Link
Cut Off MarksClick Here
Official WebsiteClick Here

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment