Published :
Follow Us
Bihar deled College Fees

Bihar Deled College Fee 2025: बिहार डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) एक द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जो की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है। यदि आप भी बिहार डीएलएड में प्रवेश लेने जा रहे है तो आपको Bihar DElEd College Fee 2025 के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

यदि आप भी जानना चाहते की बिहार डीएलएड कॉलेज फीस की फीस कितनी होती है? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां हमने बिहार डीएलएड गवर्नमेंट कॉलेज फीस और बिहार डीएलएड प्राइवेट कॉलेज फीस के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। बिहार डीएलएड कोर्स फीस के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Bihar Deled College Fee 2025 Highlight

EventHighlight
Board NameBihar School Examination Board Patna
CourseDeled
ArticleBihar Deled College Fee 2025
Session2025-27
Bihar Deled College Fee10,000 to 1,00,000 Rs
Fee Pay ModeOnline/ Offline
Official Websitewww.deledbihar.com

Bihar Deled College Fee 2025 Government and Private

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष भी बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज आवंटित किए जाते हैं। जो भी विद्यार्थी डीएलएड में सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं उनके मन में सवाल होगा कि कॉलेज की फीस कितनी देनी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार डीएलएड गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम होती है और साथ में इसकी मान्यता भी अधिक होती है। ऐसे में सभी विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। फीस को लेकर समस्या उन विद्यार्थियों को होती है जो की प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने जा रहे हैं या मिल चुका है।

Bihar D.El.Ed College Fee Structure 2025- बिहार Deled सरकारी, प्राइवेट कॉलेज का फीस

बिहार डीएलएड गवर्नमेंट प्राइवेट कॉलेज की फीस में काफी अंतर देने को मिलेगा। यदि आप कम पैसों में डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं तो बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। डीएलएड गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की फीस निम्न प्रकार से हैं-

Bihar Deled Govt College Fee 2025

फीस का प्रकार राशि (₹)
प्रवेश शुल्क₹2,000 – ₹3,000
वार्षिक शिक्षण शुल्क₹6,000 – ₹8,000
अन्य शुल्क₹2,000 – ₹4,000
कुल वार्षिक शुल्क₹10,000 – ₹15,000

Bhiar DElEd Course Fees सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम होती है जो मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छी है। Deled कॉलेज की वार्षिक फीस ₹10,000 से ₹15,000 के बीच होती है।

Bihar Deled Private College Fee 2025

फीस का प्रकार राशि (₹)
प्रवेश शुल्क₹5,000 – ₹10,000
वार्षिक शिक्षण शुल्क₹20,000 – ₹40,000
अन्य शुल्क₹10,000 – ₹20,000
कुल वार्षिक शुल्क₹35,000 – ₹70,000

Bhiar DElEd Course Fees प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में काफी अधिक होती है Deled प्राइवेट कॉलेज की वार्षिक फीस ₹35,000 से ₹70,000 तकया इससे अधिक हो सकती है।

Bihar Deled College Fee 2025: कॉलेज फी भुगतान हेतु महत्वपूर्ण बिंदु

फीस में भिन्नता: सामान्यतः गवर्नमेंट कॉलेज की फीस एक समान रहती है लेकिन यदि बात की जाए प्राइवेट कॉलेज की तो इसमें आपको इसकी फीस में अंतर देखने को मिल सकता है जो की कॉलेज की सुविधा, मान्यता आदि पर निर्भर करता है।

फीस भुगतान: बिहार डीएलएड में कॉलेज आवंटित होने के बाद विद्यार्थियों को फीस भुगतान को लेकर काफी सवाल होते हैं। बता दें कि गवर्नमेंट कॉलेज में फीस ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज के बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं जबकि प्राइवेट कॉलेज में फीस ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम दोनों प्रकार से जमा की जा सकती है।

फीस वापसी: यदि आप किसी कॉलेज में फीस जमा कर देते हैं उसके बाद आप कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सहमत नहीं है तो फीस वापसी संबंधित कॉलेज की फीस रिफंड पॉलिसी के नियमानुसार लागू होगी।

Bhiar DElEd Scholarship 2025: छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता

छात्रवृत्ति का प्रकार योग्यता
पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए उपलब्ध।
मेरिट-आधारित छात्रवृत्तिप्रवेश परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए।
राज्य सरकार की योजनाएंबिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए फीस माफी प्रदान करती है।

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment