Published :
Follow Us
Bihar deled Entrance Exam

Bihar deled Entrance Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल० एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में रजिस्ट्रेशन हेतु डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 के लिये ऑनलाइन भरे गये थे। परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने हेतु द्वितीय डमी प्रवेश पत्र 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए गए है।

Bihar deled Form Correction Date 2025

विद्यार्थी समिति के पोर्टल https://www.deledbihar.com पर दिनांक 19.02.2025 से 25.02.2025 तक डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके, एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच ले, यदि कोई त्रुटि दिखाई देती है तो वे उक्त अवधि में पोर्टल पर ही त्रुटि सुधार अवश्य कर लें।

द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में दिए गए विवरण में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि में परिवर्तन होता है, उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की शेष राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI से करना होगा, यानी की SC / ST / दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी त्रुटि सुधारने के बाद अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिये निर्धारित शुल्क की अन्तर राशि रु 200/- ऑनलाइन विधि से दिनांक 25.02.2025 तक जमा करना होगा, अन्यथा उनका मूल प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा।

Bihar deled Dummy Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

बिहार डीएलएड आवेदन फार्म 2025 में त्रुटि देखने के लिए समिति की ओर से Bihar deled 2nd Dummy Admit Card 19 फरवरी को जारी किए गए हैं अभ्यर्थी किस डाउनलोड करके ही आवेदन फार्म में दिए गए सभी जानकारी को फिर से देख सकते हैं। यदि कोई त्रुटि मिलती है तो समिति के पोर्टल पर www.deledbihar.com 29 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

यदि आपको पता नहीं है कि बिहार डीएलएड सेकंड डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? तो नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को देख सकते हैं।

  • बिहार डीएलएड 2nd डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए BSEB की ऑफिशल वेबसाइट https://www.deledbihar.com पर जाएं।
  • होम पेज पर Login के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालें और Login बटन पर क्लिक करें?
  • Website To View or Download Bihar Deled 2nd Dummy Admit Card 2025 के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का सेकंड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक देख ले।

यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot Password ? पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Send Password पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सफलतापूर्वक ‘Bihar D.El.Ed Login Password’ भेज दिए जाएंगे। इन पासवर्ड का प्रयोग करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

People Also Ask

Q.1 बिहार डीएलएड 2nd डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर लॉगिन करके बिहार डीएलएड 2nd डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.2 यदि बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड में गलती है तो क्या इसे सुधार सकते हैं?

Ans. यदि आपके बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड में कोई भी त्रुटि है तो 25 फरवरी 2025 तक पोर्टल पर लॉगिन करके त्रुटि सुधार कर ले।

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment