Published :
Follow Us
Rajasthan GNM 3rd Counselling 2025

Rajasthan GNM 3rd Counselling 2025: निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान, जयपुर के द्वारा राजस्थान जीएनएम की द्वितीय काउंसलिंग की प्रवेश प्रक्रिया 9 मार्च 2025 को समाप्त हो चुकी है। जिन भी विद्यार्थियों को अभी तक कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वह सभी Rajasthan GNM 3rd Counselling 2025 के इंतजार में है।

आप सभी का इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने जा रहा है जल्द ही विभाग द्वारा तृतीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। यदि आप भी जाना चाहते हैं कि राजस्थान जीएनएम थर्ड राउंड काउंसलिंग कब से शुरू होगी तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां हमने राजस्थान जीएनएम काउंसलिंग 2025 तृतीय राउंड की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

GNM 3rd Round Counselling 2025

DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course NameGeneral Nursing and Midwifery (GNM)
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
GNM 3rd Counselling statusStart
Counselling ModeOnline
Session2024-25
Official Websiterajgnm.com

Rajasthan GNM 3rd Round Counselling कब शुरू होगी?

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा राजस्थान जीएनएम थर्ड राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन की गई थी। इसके बाद 20 फरवरी को सेकंड कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी हुई। जिन विद्यार्थियों को इसमें कॉलेज आवंटित हुआ था वह सभी 9 मार्च 2025 तक आवंटन संस्था में प्रवेश ले सकते हैं। सेकंड राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अब जिन भी विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वह राजस्थान जीएनएम 3rd राउंड काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

विभागीय सूत्रों और सोशल मीडिया के मुताबिक राजस्थान जीएनएम 3rd काउंसलिंग 11 मार्च 2025 से शुरू कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि सभी नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट rajgnm.com पर विजिट करते रहें।

काउंसलिंग शुरू होने के बाद जीएनएम की ऑफिशल वेबसाइट rajgnm.com पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग करनी होगी जो नि:शुल्क होगी। काउंसलिंग की होने के बाद विभाग द्वारा राजस्थान जीएनएम 3rd कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।

Rajasthan GNM 3rd College Allotment List 2025

राजस्थान जीएनएम तृतीय काउंसलिंग होने के 3 से 5 दिन बाद राजस्थान जीएनएम थर्ड कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिसे rajgnm.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को इसमें कॉलेज आवंटित होता है वह सभी विभागीय निर्देशों के अनुरूप आवंटित संस्था में जाकर प्रवेश ले।

Rajasthan GNM 3rd Counselling Date 2025

GNM 3rd Counselling Date11 to 18 March 2025
GNM 3rd College List23 March 2025
College Reporting Form 3rd Counselling 23 to 30 March 2025 (Expected)
Official WebsiteClick Here

People also ask

Q.1 राजस्थान जीएनएम थर्ड राउंड काउंसलिंग कब से शुरू होगी?

Ans. राजस्थान जीएनएम तृतीय काउंसलिंग 11 मार्च 2025 से शुरू होने की संभावना है।

Q.2 राजस्थान जीएनएम 3rd कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट कब आएगी?

Ans. यदि काउंसलिंग 15 मार्च से पहले शुरू होती है तो राजस्थान जीएनएम 3rd कॉलेज लिस्ट 20 मार्च 2025 तक जारी होने की उम्मीद है।

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment